Monday, December 23, 2024
Homeहादसामृतक श्रमिक के घर जाकर परिवार को 2 लाख रूपये की दी...

मृतक श्रमिक के घर जाकर परिवार को 2 लाख रूपये की दी सहायता राशि

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आबूरोड में मोदी की सभा मे लगें टेंट खोलने के दौरान एक श्रमिक की हुई थी मौत

सिरोही । ( रमेश टेलर)पूर्व में 10 मई 2023 को आबूरोड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आमसभा में आगरा के समीप खंदोली के टेंट मजदूर की मृत्यु उस दौरान हुई जब  आमसभा समाप्त होने के बाद टेंट खोलते समय मृत्यु हो गई थी जैसे ही इसकी जानकारी सिरोही जालौर सांसद देवजी पटेल को हुई उन्होंने तुरंत प्रभाव से संवेदनशीलता एवं मानवीयता का परिचय देते हुए उस गरीब परिवार को 2 लाख देने की घोषणा की थी।
जिसको पूरा करने के लिए उनके प्रतिनिधित्व मंडल सिरोही से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल, भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हार्दिक देवासी , युवामोर्चा बाड़मेर प्रभारी दीपेंद्र सिंह देवड़ा पिथापूरा को सिरोही से उनके गांव खंडोली आगरा पहुंच करके 2 लाख का चेक मृतक की पत्नी एवं उनकी माता जी को सुपुर्द करने के लिए भेजा। रविवार को  प्रतिनिधित्व मंडल मृतक के परिवार को सहयोग के रुप मे 2 लाख का  चेक देकर ढांढस बंधाया एवं उसकी आत्मा को शांति मिले भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने सिरोही जालौर सांसद माननीय देवजी पटेल से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मृतक के परिवार को बात करवाई। उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।
ओर कहा कि कभी कोई भी कार्य हो तो याद करे। सांसद की संवेदनशीलता व मानवता के परिचय के लिए मृतक के परिवारजनों ने उनका आभार जताया।
इस अवसर पर खंदोली के भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन परमार,महामंत्री योगेंद्र अग्रवाल,सहित वहा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े