तखतगढ़ (पाली)।कस्बे के टैगोर पब्लिक स्कूल आयोजित एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सुरसा सिन्दरू की टीम विजेता हुई। जबकि दीपक हरजी की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता में 9 टीमों ने भाग लिया।उदघाटन मेच नीमसा बेदाना और संजू पादरली के बीच हुआ। जिसमे नीमसा बेदाना की टीम विजेता हुई।उसके बाद फाइनल मैच सुरसा सिन्दरू और दीपक हरजी के बीच मुक़ाबला हुआ। फ़ाइनल विजेता सुरसा सिन्द्ररू की रही । इस में मैच रैफ़री की भूमिका महादेव सिंह ने निभाई । इस में संयोजक दीपक चौधरी, पंकज, हंसपाल सिंह, रवसा जोधा, दलपत सिंह पादरली, भारत सिंह, मोहनलाल मारसा उपस्थित रहे।
