तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती कोसेलाव गांव में रांकावत समाज के सत्यनारायण भगवान मंदिर ट्रस्ट की बैठक रखी। जहां चुनाव में अध्यक्ष पद पर कल्याणदास गोयल मनोनित किए गए। संरक्षक के पद पर रणछोड़दास,कांतिलाल,चेतनदास,तिलोकदास, बालूदास, हस्तीमल, मूरलीदास प्रेमदास को बनाया गया। जबकि सभाध्यक्ष पद पर जेठाराम हिमताराम गोयल एवं उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मणदास, किशनदास, वोरीदासनेेनूदास, भंवरदास हनुमानदास,वगतराम,कपूरदास,मनरूपदास, मगाराम,गोविंदास, वरदाराम,रतनदास प्रेमदास, अमृतलाल छोगाराम को बनाया गया। महामंत्री पद पर मांगीलाल, मंत्री पद पर भावेशकुमार, उपमंत्री पद पर भरतदास, कोषाध्यक्ष पद पर परशराम, सहायक कोषाध्यक्ष पद पर वोरीदास भेरूदास एवं शिक्षा समिति के पद पर सुरेशकुमार विवेक शर्मा को लिया गया है।
गोयल कोसेलाव के रांकावत समाज के सत्यनारायण भगवान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोनित
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
अन्य खबरे