ग्राम पंचायत अजीतपुरा व काम्बा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज
आहोर ।भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचने के उद्देश्य से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा की जागरूकता वेन ग्राम पंचायत अजीतपुरा व काम्बा पहुंची।
इस दौरान उपस्थित आहोर विधायक ने बताया कि यह यात्रा 26 जनवरी तक पूरे जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांव गांव जाकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा पात्र ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को आयुष्मान भारत कार्ड व मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण करने के साथ साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन दिए गए। वही कई किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के चेक वितरित किए गए।
इस दौरान आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी,उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान,भाजपा मंडल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत,अजीतपुरा सरपंच श्रीमती पिंकी कंवर, सरपंच प्रतिनिधि किशोरसिंह,काम्बा सरपंच जड़ावी देवी, कार्यक्रम के संयोजक रिखबेश सुथार,सह संयोजक हिम्मताराम मेघवाल और ग्रामीण उपस्थित रहे।