Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रममातृभूमि के प्रति सेवा का जज्बा बना रहे प्रवासीः कुमावत

मातृभूमि के प्रति सेवा का जज्बा बना रहे प्रवासीः कुमावत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बिठूड़ा पीरान गांव में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर

तखतगढ़(पाली)। सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने कहा कि दिशावर में निवासरत प्रवासी एक एक रूपया जोड़कर सेवा के प्रति जज्बा बना हुआ है। वे मातृभूमि के प्रति संवेदनशील है। वे शनिवार को कस्बे के समीपवर्ती बिठूड़ा पीरान गांव के कोठारी राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर को संबोधित कर रहे थे। समारोह में अनोपपुरा सरपंच व पीरोसा गोपालसिंह ने कहा कि गांव के प्रति विकास में प्रवासियों का सराहनीय योगदान है।दृष्टि प्रोजेक्ट के चेयरमेन डॉ. नरपत सोलंकी एवं उनकी टीम ने 460मरीजों गी जांच की। 55मरीजों को आॅपरेशन के लिए रानी लॉयन्स आई हॉस्पिटल ले जाया गया। इस मौके पर जरूरतमंदों को दवाईयों व चश्में निःशुल्क वितरण किए।

इनका रहा सहयोग- शिविर को लेकर श्रीमती शांतिबाई जुहारमल कोठारी,श्रीमती लीलाबाई लक्ष्मीचंद सेमलानी,श्रीमती कमलाबाई लालचंद धनरेसा,श्रीमती कन्या बाई बस्तीमल धनेसा एवं श्रीमती फैंसीबाई वालचंद पगारिया परिवार का सहयोग रहा। शिविर को लेकर अश्विन सेमलानी,रमेश कोठारी मुकेश पगारिया,महेन्द्र धनरेशा,ललित धनेशा मेहता, विनोद कोठारी आदि सहयोग रहा।

ये रहे मौजूद-इस मौके पर रमेश बंबोली, लक्ष्मीचंद भंडारी,सुरेश जैन,राकेश कोठारी, भंवरसिंह कवलां,जब्बरसिंह राठौड़, सुरेन्द्र देवडा,भगवानसिंह, डाॅ मैकलीन, प्रमोदगिरी, नरेन्द्र परमार बाली, जगदीश मेहता, सुनील देवासी, प्रवीणकुमार,पूमनसिंह परमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े