तखतगढ़(पाली)। शनिवार दोपहर 2बजे बलवना नहर में गिरे युवक की तलाशी के लिए जवाई रविवार सुबह 3बजे से नहर बंद रहेगी। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता गंगाराम सुथार ने बताया किएक युवक की जवाई मुख्य नहर बलवना गांव के पास आर.डी. 7000 के नजदीक ‘नहर में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। उच्चाधिकारियो एवं प्रशासनिक अधिकारियो की संहमति उपरांत जवाई नहर को 24दिसबंर सुबह 3 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द कर दी जायेगी।ताकि युवक की तलाशी करने में पुलिस को सहयोग मिलेगा।जिन किसानो की बाराबन्दी का समय नहर बन्द होने के कारण प्रभावित होगा उतना समय आगे मिलेगा।
ग्रामीणों ने लगाया जाम- सुमेरपुर से बाली जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों ने लगाया जाम लगाने की सूचना पर सुमेरपुर तहसीलदार प्रांजल कवर और सीओ भूपेंद्र सिंह शेखावत मौके पक पहुंचे।जाम रास्ता खुलवाने को लेकर ग्रामीणों से समझाइश कर रहे है।ग्रामीणों ने 2 घंटे में नहर को बंद करने की चेतावनी थी।