शुभारंभ 31 दिसम्बर को
तखतगढ़(पाली)।तखतगढ़ प्रीमियम लीग सीजन 2 काे लेकर मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रस्तावित क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर न्यौता दे रहे है।दरअसल,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता तखतगढ़ प्रीमियर लीग 2 का भव्य आयोजन राजकीय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में होगा।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगरपालिका ईओ नीलकमल सिंह, नीलेश जी प्रजापति, भरत सोनी (JRJ) द्वारा प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया जाएगा।आयोजन कमेटी के कमलेश रावल,एनआर बौद्ध,राजू रावल, अभिमन्यु मिर्धा,आकाश परमार, अशोक सोलंकी, राणाराम, शहजाद खान, भेरू सिंह भाटी, ओर मोइन खान द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारी में जुटे हुए है।विजेता टीम को 31000व उप विजेता 15000व ट्राफी सौपी जाएगें।