सिरोही। (रमेश टेलर)जावाल के पिपलिया कर्षि कुएं पर क्षत्रिय घांची परमार परिवार के द्वारा आयोजित श्री नृसिंह भगवान, सुंधा माता व हनुमानजी मंदिर का जीर्णोद्धार बड़े ही धूमधाम के साथ रविवार को संपन्न हुआ।
इस दौरान मंदिर समेत परिसर को रंग बिरंगे मंडपो से सजया गया। रविवार को शुभ वेला में नृसिंह भगावान, श्री सुंधा माता व हनुमानजी कि प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राणप्रतिष्ठा हुई। मंदिर में भगवान के जयकारों के साथ महाआरती, ध्वजारोहण व यज्ञ आयोजन किया जिस के बाद महाप्रसाद का आयोजन हुआ जिसमें आस पास से आये समाज बंधुओं समेत स्थानीय श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान आयोजक मंडल द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार में चढ़ावे के लाभार्थियों का साफ व फूलमाला से सम्मान कर सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।