तखतगढ ।22 मई ;(खीमाराम मेवाडा) रविवार की शाम 6:00 बजे तखतगढ़ माली समाज का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन खेड़ावास बस्ती के एक निजी वाटिका में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता दीपक भाटी सुमेरपुर और कांग्रेस नेता महेश परिहार सुमेरपुर एवं विशेष अतिथि शंकरलाल माली दूजाना के सानिध्य एवं संघ अध्यक्ष तिकमाराम माली की अध्यक्षता
में संपन्न हुआ। तखतगढ़ माली समाज नवयुवक संघ उपाध्यक्ष रमेश माली ने बताया कि सर्वप्रथम संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री लिखमीदास जी महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और आरती की गई और रात्रि में भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें गायक पूरण भारती एंड पार्टी नोसरा ने गणपति वंदना के साथ एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी गई और अगले वर्ष वार्षिक सम्मेलन के चढ़ावे की बोलियां बोली और भोजन महाप्रसादी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दीपक भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में समाज में शिक्षित होना बहुत जरूरी है। और शिक्षा के साथ-साथ ऐसे धार्मिक आयोजन करना भी बहुत जरूरी हो गया है। माली समाज नवयुवक संघ की ओर से अतिथियों और भामाशाह का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर माली समाज नवयुवक संघ अध्यक्ष तिकमाराम माली, भूराराम, जवानमल, पेमाराम, मंसाराम, रमेश गहलोत, मुकेश परिहार, रमेश परिहार, सुरेश सोलंकी, रमेश सुंदेशा, कन्हैयालाल, गणपत, अल्पेश, सुरेंद्र देवड़ा, भरत पावटा, रामलाल, किशोर भाटी, थानाराम माली, समस्त समाज बंधु मौजूद रहे।
माली समाज का वार्षिक सम्मेलन हुआ आयोजित
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -