जगदंबा भवन में मंडल सेवा समिति की जनरल बैठक में कई बिंदुओं पर किए विचार विमर्श
तखतगढ 22 मई ;(खीमाराम मेवाडा) रविवार रात्रि को तखतगढ़ कस्बे के पादरली रोड स्थित जगदंबा भवन प्रांगण में श्री कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर अध्यक्ष पद चुनाव हेतु पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल पाडीवा के मुख्य अतिथि में निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण परिहार की अध्यक्षता में जनरल बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम एनएच 325 के मादड़ी चौराहा पर मारू कुम्हार समाज 48 पारा सेवा समिति के सानिध्य में युवा संगठन द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे 24 एवं 25 मई को दो दिवसीय विशालतम मेले की आमंत्रण पत्रिका प्राप्त होने पर सभी समाज बंधुओं ने परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मेले मे पूर्ण सहयोग कर सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक में परशुराम द्वारा पिछले वर्ष का खेल प्रतियोगिता का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। जबकि कोषाध्यक्ष उपस्थित नहीं होने के कारण नवयुवक मंडल सेवा समिति का वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा पेश नहीं कर पाए। दरमियान कुमावत ने आगामी वर्ष होने वाले प्रतिभावान सम्मान समारोह के होने वाले भामाशाह की जानकारी दी। बैठक में यह भी चर्चा हुई की समाज के न्याति नोहरा का पट्टा बनवाने की पत्रावली नगर पालिका मैं जमा करवाएं 8 महीने गुजर गए। लेकिन अब तक कोई प्रगति रिपोर्ट नहीं मिली जिसके लिए आगामी बैठक में कमेटी गठन का प्रस्ताव लिया। बैठक में कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर अध्यक्ष पद चुनाव हेतु विचार विमर्श कर सर्व सहमति से 26 मई की शाम 8:00 टासकावावास स्थित रामदेव मंदिर प्रांगण में नए अध्यक्ष पद चुनाव करवाने पर सहमति जताते हुए चुनाव करवाने की घोषणा की है। बैठक में भुराराम रामीणा दिनेश रामीणा नरसाराम कुमावत जितेंद्र चांदोरा सुरेश कुमार शांतिलाल नारायणलाल बडवाल अकाराम परकाराम सहीत पदाधिकारी मौजूद रहे।