प्रतियोगिता में झलक रही प्रतिस्पर्धा, प्रवासियों के आगमन से भीतरी गलियों में आई बहार
नए मॉडलों की चमचमाती कारों के साथ गुलजार हुआ तखतगढ़
तखतगढ़ (पाली)। पांच दिवसीय जैन स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा प्रवासी ले ऊंट पर बैठकर घूमने का लुत्फ उठा रहे है। नगर में प्रवासियों के आगमन से मिनी मुम्बई में तखतगढ़ तब्दील हो गया है।प्रवासियों के आगमन से भीतरी गलियों में रौनक बनी हुई है। नए मॉडलों की चमचमाती कारों के साथ गुलजार है।तखतगढ़ में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कलाओं का एक अनूठा संगम बना है।
दरअसल,देशभर में निवासरत प्रवासी एवं जैन समाजबंधुओं के स्नेह मिलन में तखतगढ़ पहुंचने से बंद घरों के दरवाजे खुले है। जैन स्नेह मिलन में 26दिसबंर को नेत्र चिकित्सा का आयोजन रखा। 27दिबसंर को पशु चिकित्सा शिविर लगाया। नगर में पंाच दिन क्रिकेट व सांस्कृतिक ,मेंहदी प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा दिख रही है।
एक ही छत के नीचे पांच दिनों तक भोजन व्यवस्था-नगर में जैन संघ के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्नेह मिलन का आयोजन रखा गया। सुबह नाश्ते से लेकर दोपहर व शाम को खाने की व्यवस्था भी एक ही छत के नीचे की गई है।
मंदिरों में गूंजे मंत्र-25दिसबंर को प्रातः9बजे कस्बे के आदेश्वर भगवान मंदिर में अठारह अभिषेक का आयोजन रखा। दोपहर 2बजे पंच कल्याणक पूजन हुई। रात 9बजे पुराना आयंबिल भवन में हाउजी म्यूजिकल चेयर एवं भक्ति संध्या का आयोजन रखी गया। 26दिसबंर को प्रातः9बजे कस्बे के नया मंदिर में अठारह अभिषेक व सुबह 9बजे संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जैन स्नेह मिलन में 26दिसबंर को पुराना आयंबिल भवन में नेत्र चिकित्सा लगा। कस्बे के आदेश्वर भगवान मंदिर में नव्वाणू प्रकार पूजा की गई। कस्बे के भैरव भवन में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता में भी स्पर्धा दिखी। रात्री में पुराना आयंबिल भवन में डांडिया हुआ। 27दिबसंर को शांतिनाथ भगवान मंदिर में अठारह अभिषेक व पांजरा पोल गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर लगाया।9बजे संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में महिलाओं एवं बच्चों के लिए स्पोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 108 पूजन मोटा मंदिर में हुई। गांव सांझी हुआ।
आज ये होंगे आयोजन– 28दिसबंर को नया मंदिर में सिद्धचक्र महापूजन में मंत्र गूंजे।नूतन धर्मशाला में दोपहर तीन बजे नवतड़ के ट्रस्टियों की बैठक व आमसभा होेगी।रात को महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
कल ये होगे कार्यक्रम– मंदिर में पूजन के अलावा दोपहर तीन बजे क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। आदेश्वर भगवान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरजमल टी बाल्दीया एवं ऋषभदेव भगवान देव स्थान मंदिर के अध्यक्ष डाॅ चंदन गांधी सहित सदस्य आयोजन में जुटे हुए है।