तखतगढ़(पाली)। कस्बे के पिचके के समीप आयोजित जैन स्नेह मिलन में गुजराती गरबों पर प्रवासी दंपति सहित युवा वर्ग थिरके। वही,नगर में तीन दिनों से प्रवासियों की रेलमपेल बनी हुई।नगर के भीतरी इलाकों में चमचमाती कारों के साथ झलकें दिख रही है। 25दिसबंर से तखतगढ़ नगर बना मिनी मुम्बई को रूप में दिख रहा है।स्नेह मिलन में देशभर से सैकड़ों प्रवासी तखतगढ़ पहुंचे है।इन दिनों प्रवासी भी नगर में जीव दया के प्रति आगे आ रहे है।बुधवार को कस्बे के जैन श्वैताबंर पांजरा पोल गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। वहीं,मंदिरों में भक्ति कार्यक्रम व पूजन का आयोजन हो रहा है।
आकर्षण रोशनी से सजे मंदिर– जैन स्नेह मिलन को लेकर भगवान आदेश्वर मंदिर, भगवान रिषभदेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया है।