Tuesday, December 24, 2024
Homeहादसाकचरा डालने जा रही बुजुर्ग वृद्धा की कारचालक ने मारी टक्कर

कचरा डालने जा रही बुजुर्ग वृद्धा की कारचालक ने मारी टक्कर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

हादसे के ढ़ाई माह बाद पुत्र ने कारचालक के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

तखतगढ़ (पाली)। सांडेराव से वाया जालोर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 325बलाना-गुड़िया के बीच दूसरे छोर पर कचरा डालने जा रही एक वृद्धा को कार ने चपेट में ले लिया।घायलावस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। वद्धा के सिर पर गंभीर चोट आने से गंभीरावस्था में जोधपुर रेफर किया। बाद से के ढ़ाई माह बाद पुत्र आदाराम मीना ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने बताया कि बलाना निवासी आदाराम पुत्र पोमाराम मीणा ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि वह बलाना के भोवरसो का वास का रहने वाला है।12 अक्टूबर दोपहर करीब तीन बजे माता श्रीमती गंगादेवी बेवा पोमाराम गुडिया की गली से मुख्य हाई वे रोड को क्रास करके दूसरे छोर पर कचरा डालने के लिए जा रही थी।मुख्य रोड पर वागाराम मीणा की आटा चक्की के आगे ही तखतगढ़ की ओर से आ रही। दुजाना की तरफ जा रही ओमिनी कार चालक ने गाडी को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रोड कोस कर रही मेरी माता को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे माता के सिर व बदन पर जगह जगह गंभीर अधरूनी चोटे आई थी‌। दुर्घटना के बाद निजी बाहन से माता को तखतगढ़ सरकारी हॉस्पीटल लाया गया। सिर पर गंभीर चोट के रहते माता को पाली बागड हॉस्पीटल रैफर किया। पाली बांगड़ हॉस्पीटल से जोधपुर मथुरादास माथुर हॉस्पीटल रैफर किया गया। पुलिस ने धारा 279, 337 आईपीसी में मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार को सौपी।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े