तखतगढ़ (पाली)। मुख्य सचेतक बनने के बाद पहली बार जोगेश्वर गर्ग सोमवार रात को तखतगढ़ पहुंचे। वे कस्बे के हनुमान गली स्थित त्रिकमदास समाधी स्थल पर पहुंचकर पर निर्भयदास महाराज व अभयदास महाराज से आशीर्वाद लिया।अभयदास महाराज से वार्ता हुई।भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा सहित नगरपालिका जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्मान किया गया।पालिका ईओ नीलकमल सिंह ने मुख्य सचेतक गर्ग को 17जनवरी को तखतगढ़ में रामलीला मंचन आने का दिया न्योता।
मुख्य बाजार में स्वागत– मुख्य सचेतक बनने के बाद जालोर प्रस्थान के दौरान मुख्य बाजार में भरत सोनी के सानिध्य में माला पहनाकर स्वागत किया।