- Advertisement -
मगन चौधरी को मिला मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के हाथों से सम्मान ।
कैलाश नगर । दिल्ली रेडिसन ब्लू होटल दिल्ली राइजिंग भारत अवार्ड समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी वह भाजपा नेता श्याम जाजू ने कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया ,वही भारत को सक्षम बनाने में अपना योगदान दे रहे प्रमुख लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मोबाइल एसेसरीज कंपनियां में एक नाम दर्ज हुआ जिसका नाम Target मोबाइल एसेसरीज है 2009 में टारगेट मोबाइल एसेसरीज का जन्म हुआ और भारत देश सहित विदेश में भी अलग अलग सुपर पोर्डेक्ट मार्केट को दिए है आज कम्पनी को 15 वर्ष हुए हैं टारगेट मोबाइल एसेसरीज लोगों जरूरत के अनुसार और समय के अनुसार प्रोडक्ट लाकर लोगों को उपलब्ध करवाती है जिससे लोगों की मुस्कुराहट खिलती रहे। फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी वह भाजपा नेता श्याम जाजू के हाथ से TARGET मोबाईल एसेसरीज के डायरेक्टर मगन चौधरी को अवार्ड दिया गया,हेमा मालिनी ने मगन चौधरी को बधाई शुभकामनाएं ।दी मिडिया से बात करते हुए मगन चौधरी ने बताया कि यह सम्मान हमारे पूरी Target ब्रांड की टीम, कस्टमर, दुकानदार, डिस्ट्रिब्यटर का सम्मान है जो हमारे साथ दिल से जुड़े है. हम आगे भी ग्राहकों और हमसे जुड़े व्यापारी भाइयों की सेवाए बेहतरीन तरीके से करते रहेंगे.
यह सम्मान पाकर हमें बड़ी ख़ुशी है एक प्रेरणा जगती है कि हम बेस्ट क्वालिटी बेस्ट प्रोडक्ट का निर्माण करके ज्यादा से ज्यादा कस्टमर और देश की सेवा कर सके.
ज्ञात रहे की Target ब्रांड जो मोबाईल ऐसेसरीज की देश दुनिया में जाना पहचाना नाम है.
पिछले कई साल से बेस्ट प्रोडक्ट का निर्माण करके सेवाए देश भर में दे रहे है
- Advertisement -