आहोर । चांदराई कस्बे स्थित आज बुधवार को भाजपा किसान नेता व भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुम्बा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में गौ पालन व देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत चांदराई कस्बे में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार चांदराई आगमन होने पर व विधायक छगनसिह राजपुरोहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य ढोल ढमाकों व गाजे -बाजे के साथ तथा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।और भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाए गए।इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुम्बा, मोहनलाल मेवाडा पूर्व सरपंच, मदनलाल सोनी, मांगीलाल राव,हकमाराम कुमावत,अमृत देवासी मंडल अध्यक्ष,माधुसिंह,बंशीसिंह पंचायत समिति सदस्य आहोर,मंगलसिंह भाटी, गेनाराम पूर्व प्रत्याशी भाजपा, मुकेश जिला प्रवक्ता भाजपा, मेघराज चौधरी, शंकरभारती मोहिवाडा,भंवरपुरी, भंवरसिंह, शिवलाल घांची, हिम्मताराम मेघवाल,लाखाराम देवासी जिला मंत्री भाजपा,शैतानसिंह आकोरापादर, हुकमसिंह सरपंच रोडला,रामसिंह राठौड़ मंडल महामंत्री, खेतसिंह शंखवाली,शिवलाल गर्ग एसी मंडल अध्यक्ष भाजपा,खेताराम कुमावत, थानाराम चौधरी,विक्रमसिंह पांचोटा,छत्तरसिंह,गिरधालाल गर्ग नेनमल गर्ग थुम्बा, रतनदास इसी प्रकार पशुपालन विभाग की और से मंत्री का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।डॉ पुनमाराम विश्नोई संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग आहोर, डॉ जय प्रकाश शर्मा ब्लॉक पशुपालक अधिकारी आहोर भुराराम सापेला पशुपालन सहायक अधिकारी, देवाराम मीना पशुधन सहायक सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इसी तरह ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चांदराई के द्वारा महंत हरीपुरी महाराज हेमशाही मंठ कंवला,केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत विधायक छगनसिह राजपुरोहित, तथा शिवप्रताप सिंह भैसवाडा को बीके उषा दीदी,बीके ज्योति दीदी ने ईश्वरीय चौगात देकर कर सम्मान किया गया। इसी प्रकार कुमावत समाज द्वारा मोहनलाल मेवाडा के नेतृत्व में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर मांगीलाल, कांतिलाल,फुटरमल, चेनाराम, थानाराम, कानाराम, मोहनलाल रमेशकुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।रोडला सरपंच हुकमसिंह द्वारा मंत्री को गुडा इन्द्रपुरा से गोगरा रोड को डामरीकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।