Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनसफाईकर्मी की बेटी की शादी में पुलिस ने भरा मायरा

सफाईकर्मी की बेटी की शादी में पुलिस ने भरा मायरा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर । भाद्राजून पुलिस थाना स्टाफ ने एक सफाईकर्मी (हरिजन) के बेटी की शादी में मायरा भर कर मानवता की मिशाल पेश की। शादी में भाद्राजून पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह सहित सिपाही मायरे भरने पहुंचे, तो उसके परिजनों ने परंपरागत रूप से गाजे-बाजे के साथ रोली मोली व माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया। इस दौरान थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिसकर्मियों ने सुनरी ओढ़ाकर परम्परा का निर्वहन किया। पुलिस ने 55 हजार रुपए नकद व कपड़े भेंट किए। दरअसल, भाद्राजून पुलिस थाना के सामने हरिजन बस्ती निवासी सफाईकर्मी भैराराम पुत्र दलाराम हरिजन के पुत्री की शादी थी। उसके बेटी की शादी में स्थानीय पुलिस स्टाफ ने मायरा भरना तय किया। थाने में कार्यरत पुलिस अधिकारियों व जवानों ने सामर्थ्य के अनुसार मायरे में योगदान दिया। इस मौके थानाधिकारी जीतसिंह, एएसआई जेठाराम, हेडकॉस्टेबल मीठालाल, भैरू सिंह, मोहनलाल, बीरबलराम, घीसाराम, कॉन्स्टेबल सुरेश डूडी, रणजीतसिंह, मनोहरलाल डारा, जवाहरलाल, सहित कई पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े