आहोर। आदर्श विद्या मंदिर माधेपुरा के तत्वाधान में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यारंभ संस्कार का हवन कार्यक्रम किया गया ।जिसमें चौथा राम मेघवाल दंपति सहित हवन में बैठे और नए प्रवेश लेने वाले बालक बालिकाओं को भी हवन में बिठाया गया ।सर्वप्रथम वेद मन्त्रों के द्वारा सभीका पूजन व मां सरस्वती माता का पूजन किया गया फिर बच्चों को जो नए प्रवेश लेने वाले हैं उन सभी को पाटी पूजन करवाया गया। पाटी पूजन के भामाशाह श्रीमान महावीर जी जैन कुहाड़ और मां सरस्वती जी और मां चामुंडा माता की आरती की गई और सभी भैया बहनों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।