आहोर । सैन समाज 48 पट्टी आहोर के सेन मन्दिर का वार्षिक मेला महोत्सव आहोर में हजारों की संख्या में सेन समाज के लोगो ने भाग लिया।
21 फरवरी शाम को वार्षिक चढ़ावू बोले गए ।जिसमें मूलाराम सोलंकी हरजी, कालूराम आकोरापादर, प्रहलाद परमार दयालपुरा आदि ने बढ़ चढ़कर चढावे लिए। मंच से संचालन लालाराम छीपरवाड़ा ने किया। 22 फरवरी को पुनम चन्द भैसवाड़ा परिवार द्वारा श्री सेनजी महाराज मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।
श्री सेनजी महाराज की 108 दीपकों से प्रताप राठौड़ सेदरिया द्वारा महा आरती की गई।
गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा मन्दिर से सेन वाटिका तक पहुँची। बैठक में गत वर्ष के भामाशाह फूलाराम सोलकी हरजी, शंकरलाल राठौड़ सामुजा का बहुमान किया गया। सेन युवा सदस्य नरेश देवकी, खीमाराम आहोर, सुरेश राठौड़ आहोर,जितेन्द्र राठौड़ ऊण , विक्रम राठौड आहोर, मांगीलाल तखतगढ़, वेनाराम छीपरवाडा, सोमाराम काम्बा, नेमाराम हरजी, चदणाराम देवकी, खंगाराराम बोकड़ा, लालाराम हरजी सहित समाजसेवी उपस्थित रहे। सेन समाज 48 आहोर द्वारा आमंत्रित अतिथि श्री छगनसिंह राजपुरोहित विधायक आहोर, के. के पुरोहित आहोर, शैलेष राठोड व्याख्याता का साफा और पुष्पहार द्वारा बहुमान किया गया।
विधायक ने महोत्सव में की शिरकत
विधायक छगन सिंह ने द्वारा समाज को चुनाव में दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।गणपत लाल पाटियाल, इत्यादि का बहुमान कियागया। सैन वाटिका आहोर के अध्यक्ष भंवरलाल भाटी गोदन ने युवाओं को संस्कारित जीवन जीते हुए, राष्ट्र एवं समाज के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया।