Monday, December 23, 2024
Homeधार्मिकधुमधाम से मनाया बाला पहाड़ी पर स्थित सियाणा खेतलाजी का द्वितीय वार्षिकोत्सव

धुमधाम से मनाया बाला पहाड़ी पर स्थित सियाणा खेतलाजी का द्वितीय वार्षिकोत्सव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर।  बाला गांव के पहाड़ी पर स्थित सियाण खेतलाजी मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे बुधवार शाम रातभर भजन कलाकारों द्वारा गणपति वंदना से शुरूआत कर भेरूजी लटियाला सहित माताजी व भैरूजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी तथा गुरूवार सुबह भोपाजी लुम्बाराम देवासी बाला के सानिध्य में मंत्रोच्चारण व जयकारों व ढोल धमाको के साथ अमर ध्वजा के लाभार्थी ठाकुर दलपत सिंह राठौड़ कालोपादर परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा पंडित कमलेश शर्मा ने यजमानों द्वारा हवन में आहुतियां दी गई तथा आगामी वार्षिकोत्सव को लेकर चढावे बोलें गये एवं चढावे के लाभार्थियों का माला व साफा द्वारा बहुमान किया गया एवं दिनभर भक्तो का दर्शन के लिए तांता लगा रहा एवं दिनभर भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रहा तथा इस अवसर पर ठाकुर दलपत सिंह कालोपादर, कुंवर खंगारसिंह राठौड़, जबरसिंह राठौड़, गंगासिंह जोधा बाला,मंगलसिंह कालोपादर,चौथाराम भोरड़ा,हराराम देवासी,भेराराम देवासी बाला, मांगीलाल सुथार, खंगाराराम भोरड़ा,चेनसिंह कालोपादर,नारायण सिंह,वी.पी.सिह, ईन्द्रसिंह कोराणा,सुखसिंह भायल,देवाराम टोटीया,मादाराम प्रजापत बाला,जोगाराम घांची वागुन्दा,भाखरराम देवासी बाला,चम्पाभारती गोस्वामी नीलकंठ,मसराराम भवरानी,पीराराम बाल्ड़ रामा, विजेन्द्र सिंह सोलंकी,वेलाराम सहित आस- पास के गांवों के समस्त भक्तगण मोजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े