◆ स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. एसएन धौलपुरिया के निरक्षण के दौरान अधिकतर कर्मचारी मिले गैर हाजिर
◆ कर्मचारीयों को ड्रेस कोड में समय पर ड्यूटी पर आने के दिए निर्देश
सिरोही (रमेश टेलर) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस शुभ्रा सिंह के निर्देशन में राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार को जिला अस्पताल सिरोही का औचक निरीक्षण किया। टीम में शामिल स्टेट नोडल ऑफिसर, एनटीसीपी एवं जॉन कमिश्नर फूड एवं ड्रग डॉ. एसएन धौलपुरिया, संयुक्त निदेशक जोधपुर जोन डॉ. जोगेश्वर प्रसाद एवं एडिशनल एसपीओ एनटीसीपी श्री नरेंद्र सिंह ने अस्पताल स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर्स की जांच की जिसमे 253 में से 144 कर्मचारियों समेत प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र महात्मा समय पर उपस्थित नही रहे।
डॉ. एसएन धौलपुरिया ने खुद पीएमओ डॉ. वीरेंद्र महात्मा समय पर ड्यूटी पर नही पहुंचने पर फटकार लगाई ।साथ ही खुद समय पर ड्यूटी पर साथ ही सभी स्टाफ को निर्धारित समय चिकित्सा संस्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। इस पर टीम के सदस्यों ने पीएमओ को अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को मौके पर ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
राज्य टीम के जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों व कार्मिकों में हड़कम्प मच गया।
राज्य स्तरीय टीम ने जिला अस्पताल के मेल मेडिकल, फिमेल मेडिकल, मेल सर्जिकल, फिमेल सर्जिकल, जच्चा-बच्चा वार्ड, ओपीडी, एमसीएच विंग परिसर आदि में जाकर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया। इसके अलावा भर्ती रोगियों से भी उपचार के दौरान दी जा रही सेवाओं का फीडबैक लिया। फिमेल एवं मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कई रोगियों से भर्ती और उपचार के दौरान आ रही समस्याओं को भी जाना।
डॉ. एसएन धौलपुरिया ने अस्पताल में साफ-सफाई का अभाव, पार्किंग अव्यवस्था व सोनोग्राफी का अभाव सहित कई खामियां सामने आईं। पीएमओ को इनमें सुधार को लेकर दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान टीम सदस्यो ने चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग कार्मिकों से कहा की आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा संस्थान में कार्मिको को निर्धारित ड्रेस कोड में निर्धारित समय तक चिकित्सा संस्थान में उपस्थित रहने बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज़ करने के निर्देश प्रदान किए। जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खान मौजूद रहे।