Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षासंस्कारमय शिक्षा जीवन का सृजन-महंत रूपपुरी महाराज

संस्कारमय शिक्षा जीवन का सृजन-महंत रूपपुरी महाराज

- Advertisement -
कैलाश नगर । राउमावि नारादरा में कक्षा बाहरवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।वोवेश्वर महादेव मंदिर के महंत रूपपुरी महाराज,सरपँच वेलाराम मेघवाल,प्रधानाचार्य रमेश कुमार रावल ने अतिथी के रूप में शिरकत की।महंत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।प्रधानाचार्य ने समस्त अतिथियों का साफा व माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया ।विदाई लेने वालों छात्रों ने महंत रूपपुरी महाराज का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया एवं आशीर्वाद लिया।
कक्षा ग्यारहवीं की छात्रओं ने “हम भूल न पाएंगे,आये है तुम्हे विदा करने” जैसे विदाई गीतों की प्रस्तुति से माहौल को भावुक बना दिया।इस दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महंत रूपपुरी महाराज ने बताया कि आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारो का समन्वय अत्यंत आवश्यक है,संस्कारयुक्त शिक्षा से ही जीवन का सृजन सम्भव है।उन्होंने विद्यार्थियों को सुबह जल्दी उठकर अध्ययन हेतु कहा।सरपँच वेलाराम मेघवाल ने छात्र जीवन को मर्यादा व अनुशासन का जीवन बताया,सफलता के लिये लगातार प्रयास को आवश्यक बताया।सरपँच ने बोर्ड परीक्षा समाप्ति पर छात्रों हेतु शैक्षणिक टूर की घोषणा की।प्रधानाचार्य रमेश कुमार रावल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जिस भी क्षेत्र में रहे विद्यालय,परिवार व समाज का नाम रोशन करे।कॉलेज अध्ययन के दौरान इन्होंने हरसम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।छात्र लेखराज गर्ग के भजन भाइयो ने म्हारा अंतिम राम राम पर सभी छात्र भावुक हो गए।कक्षा ग्यारह के छात्रों द्वारा तिलक,माला व मुंह मीठा करवाकर विदाई की रस्म संपन्न की गई।इस दौरान विदाई लेने वाले छात्र महेंद्र कुमार,राजू सुथार,सरूपा जे,सन्तोष कुमारी,लता,अनुज कँवर,विधा सुथार व सोनाराम मेघवाल ने भावुक होते हुए अपने अनुभव साझा किए।छात्र जितेंद्र राणा व रिंकू कुमारी ने अपने शानदार लोकनृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।व्याख्याता तरुण वर्मा ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर चांदी के सिक्के देने की घोषणा की।छात्र प्रियवर्धन सिंह,पूजा जे,विष्णु कुमार व भगवन्ति ने विचार व्यक्त किये।राजेंद्रसिंह नारादरा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि असफलता ही सफलता के दरवाजे खोलती है,जीवन मे सदैव सँघर्ष करना चाहिए।इस दौरान स्थानीय विद्यालय के शिक्षक युवराज सिंह कोटेसा को पदोन्नति उपरांत विदाई दी गयी।कार्यक्रम में व्याख्याता अशोक कुमार,वरिष्ठ शिक्षक केसाराम देवासी,मोहनलाल,गुरविंदर सिंह,शारिरीक शिक्षक रामलाल कलासुआ,संगीता सुथार,पदमसिंह,गुलाब कँवर,इनाकुमारी,विशनसिंह,थाना राम व युवा व्यवसायी गिरधर पुरोहित व वरिष्ठ नागरिक प्रताप पुरोहित भी उपस्थित रहे।जलपान के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े