Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमकालंद्री में घांची समाज का नवम प्रतिभावन छात्र छात्रा सम्मान समारोह, विधायक...

कालंद्री में घांची समाज का नवम प्रतिभावन छात्र छात्रा सम्मान समारोह, विधायक लोढा ने की शिरकत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

सिरोही । (रमेश टेलर)कालन्द्री में घांची समाज रामसीन परगना द्वारा घांची सेवा समिति के तत्वाधान में नवम प्रतिभावान छात्र छात्रा सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें विधायक संयम लोढा ने शिरकत कर समाज को सम्बोधित करते हुए कहां कि अब मेरा पहला प्रयास सिरोही राजस्थान का नंबर वन जिला बने। सिरोही में 300 करोड की लागत के बाहर सडको की स्वीकृति हुई है वहीं 17 करोड की सडके इसी माह डीएमएफटी के तहत स्वीकृत की गई है जिससे अब सिरोही के विकास में चार चांद लगेगे। हमारे सिरोही के प्रतिभावन बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नही जाना पडेगा। सिरोही में सभी कॉलेज खोलकर विद्यार्थियों की राह आसान की है।

विधायक संयम लोढा ने कहां कि घांची समाज के लिए बहुत गौरव की बात है कि कल जो यूपीएससी का परीक्षा परिणाम आया है उसमें घांची समाज के पाली जिले में रहने वाले राकेश कुमार का नाम आया है। हमारे बच्चो में बहुत प्रतिभा छिपी हुई रहती है बस हमे उसे तराशने की जरूरत है। उन्होंने कहां की सिरोही के विकास में कोई कमी नही रखी है। सिरोही के प्रत्येक बच्चा उच्च शिक्षा तक अध्ययन करे इसलिए मैने सिरोही में अनेको कॉलेज खोले है।
विधायक संयम लोढा का घांची समाज रामसीन परगना के सदस्यों ने फूल मालाओं एवं सिरोही की तलवार भेंट कर स्वागत सत्कार किया।
लोढा ने समाज के लोगो से मुलाकात कर शनि महाराज के दर्शन कर सभी की खुशहाली की कामना की। इस दौरान विधायक पुराराम , पूर्व जिलांप्रमुख अन्नाराम बोराणा व काफी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रह कर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े