Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमपालड़ी गांव में आयोजित बाबा रामदेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से संपन्न,...

पालड़ी गांव में आयोजित बाबा रामदेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से संपन्न, हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

  1.  सिरोही।( रमेश टेलर) मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने पालड़ी एम में बाबा रामदेव जी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भाग ले कर सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक देवताओं में बाबा रामदेवजी का नाम अत्यधिक लोकप्रिय है। राजस्थान के पोकरण में जन्म लेने वाले बाबा रामदेव हमेशा से जाति प्रथा के विरोधी रहे वे सामाजिक बदलाव के पुरौधा के रूप में पहचाने जाते है।

विधायक ने कहा कि बाबा रामदेव भी इस धरती पर लोगों के दुख दुर करने के लिए अवतरित हुए थे, बाबा रामदेवजी एक सिद्ध संत, शूरवीर, चमत्कारी, कत्र्तव्यपरायण, जनता के रक्षक और गो सेवक के रूप में प्रसिद्ध हुए। उनकी देवीय शक्ति का ही परिणाम है कि आज उनके जन्म के 600 साल बाद भी लोगों में उनके प्रति असीम आस्था है।
बाबा रामदेव ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इस दौरान बाबा रामदेवजी का मंदिर निर्माण करवाने के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित करने के लिए उन्होंने मेघवाल समाज को बधाई दी। साथ ही समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि समाज के किसी भी कार्य के लिए वे हमेशा सहयोग प्रदान करेंगे।
मेघवाल समाज की ओर से विधायक लोढा का सौमैया कर स्वागत किया गया। साथ ही साफा एवं पुष्पहार पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में ठाकुर ईश्वरसिंह देवडा, सरपंच हेमलता माली, हंजादेवी मेघवाल, पीसीसी सदस्य हरीश राठौड, प्रतापराम माली आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
*धूमधाम से हुई प्रतिष्ठा, हैलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा*
बाबा रामदेव मंदिर की प्रतिष्ठा के दौरान हैलीकॉप्टर से मंदिर पर पुष्प वर्षा भी की गई। महोत्सव का समापन महाप्रसादी के साथ हुआ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े