श्री राम ने हनुमान से कहा हनुमान यह सब क्या है वीर हनुमान बोले प्रभु यह सब लीला तो आपकी है
तखतगढ 25 मई ;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार को तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजरते एनएच 325 पर आहोर तहसील के मादड़ी प्याऊ मेन हाईवे पर मारू कुम्हार समाज 48 पारा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री 48 पारा कुमावत युवा शक्ति संगठन द्वारा पहली बार आयोजित दो दिवसीय सरिया देवी माता के विशाल मेले के उपलक्ष में बुधवार रात्रि कोश्री श्री 1008 श्री लाल भारती जी महाराज मठ मांडवला, श्री हरि नाथ जी महाराज जालंधर नाथ जी मंदिर चुरा, श्री रत्न भारती जी महाराज हनुमान मठ देचू, श्री ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज अक्रिया जी जोधपुर, सहित संत महापुरुषों उपस्थिति में आयोजित विशाल भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के जाने-माने मधुर भजन कलाकार रमेश माली एंड पार्टी एवं भीखाराम एंड पार्टी सहित मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली के कलाकारो ने विभिन्न देवी-देवताओं के रूप धारण कर भौर तक पति सरिता बहाते हुए श्रोताओं को मनमोहित रखा था। बुधवार रात्रि भजन संध्या के मंच पर सर्वप्रथम राजस्थानी भजनों के मशहूर कलाकार रमेश माली एंड पार्टी कलाकारों द्वारा गणपति वंदना के साथ भजनों की प्रस्तुतियां देखकर एक से बढ़कर एक गुरुवाणी पेशकार श्रोताओं को मोहित करते रहे वही भीखाराम एंड पार्टी के कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक गुरु महिमा पेश कर श्रोताओं के मन को वाणी में पीरोते रहे। तो दूसरी तरफ दिल्ली की रिया एंड पार्टी के कलाकारों ने श्री राम लक्ष्मण सीता एवं वीर हनुमान की वानर सेना के साथ विभिन्न झांकियां पेस करते ही पांडाल तालियों से गडगडाने लगा। और मंच पर श्रीराम ने हनुमान से कहां हनुमान यह सब क्या है। तब वीर हनुमान बोले प्रभु यह सब आपकी ही तो लीला है। इसी तरह रिया एंड पार्टी कलाकारों ने महाकाल भस्मा आरती एवं शिव पार्वती की महिमा सहित कई कलाकारी पेश करते हुए श्रोताओं को भौर तक पांडाल छोड़ने से मजबूर कर रखा था।
— संत ने की सहारना दी आशीर्वाद, भजन संध्या के मंच पर श्री श्री 1008 श्री ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज अक्रिया जी जोधपुर ने मात्र 5 मिनट का उद्बोधन मैं 48 पारा युवा शक्ति संगठन द्वारा इस विशालतम सरिया देवी मेले की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए देते हुए कहां की मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे इस मेले में आप द्वारा आमंत्रित करने पर मुझे आयोजन काफी अच्छा लगा और मैं युवा शक्ति को आशीर्वाद देता हूं कि सरिया देवी माता आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेगी।
भजन संध्या के मंच पर प्रस्तुति देते गायक कलाकार एवं रिया एंड पार्टी के कलाकार कलाकारी पेश करते हुए