◆ विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का रोड़ला व गुड़ाइन्द्रपुरा के ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत
◆ विधायक राजपुरोहित ने ग्रामीणों से किया जनसंवाद
◆ ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहने की कही बात
आहोर । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोड़ला व गुड़ाइन्द्रपुरा का विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद आभार यात्रा के तहत दौरा किया।
विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का रोड़ला के ग्रामवासियों द्वारा रोड़ला के महादेव मंदिर के वहां सभा का आयोजन कर ग्रामवासियों की मौजूदगी में माला व साफा पहनाकर कर बहुमान किया गया। इस मौके पर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत व बहुमान किया गया। वहीं विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को ग्रामवासियों की और से ज्ञापन सौंपकर रोड़ला से गोगरा तक डामरीकरण सड़क निर्माण व रोड़ला में रोडलाईट व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की । वहीं विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद आभार यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए दूसरी बार विधायक विजय होने पर अभिनन्दन व आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके विधायक छगनसिंह राजपुरोहित,मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष रामदेव सिंह जोजावत, जिला मंत्री भंवरपुरी गोस्वामी, मोहनलाल मीणा,रोड़ला सरपंच हुकमसिंह राठौड़,भूति सरपंच प्रतिनिधि व जिला मंत्री लाखाराम देवासी, महामंत्री मांगीलाल देवासी,भीखाराम वावदरा,उपसरपंच बाबुलाल गर्ग, माधोसिंह राठौड़, वीरम सिंह, मंगलसिंह ,गुलाबचंद वावदरा, गुमान सिंह,छोगसिंह,प्रदीप सिंह,धीराराम गर्ग, वीरम सिंह, मांगीलाल सैन,बाबुलाल रावल , हिम्मताराम सुथार, जयसिंह राजपुरोहित, सुरेश गर्ग, विक्रम सिंह, ताराराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। वहीं गुडाइन्द्रपुरा के महादेव मंदिर के वहां ग्रामवासियों की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया गया। वहीं विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए जनसंवाद किया। इस मौके गुड़ा इन्द्रपुरा के ग्रामवासी मौजूद रहे।