जालौर । भीनमाल पुलिस एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक द्वारा महिला के न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर बलात्कार करने के मामले में आरोपी चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार भीनमाल पुलिस थाने में एक महिला ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि इलाज के दौरान आरोपी चिकित्सक सुरेश कुमार द्वारा अर्ध बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसके न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया तथा 12 महीने तक उसके साथ 6 से 7 बार दुष्कर्म किया जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी चिकित्सक को गंगानगर से दस्तयाब कर पूछताछ की तो आरोपी सुरेश कुमार पुत्र भलाराम जाती माली निवासी भीनमाल द्वारा महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करना कबूल किया है फिलहाल पुलिस की आरोपी से लगातार पूछताछ अनुसंधान जारी है।