Tuesday, December 24, 2024
Homeजिलाजिला कलक्टर एल एन मंत्री निकले सिटी राउंड पर नगर विकास न्यास...

जिला कलक्टर एल एन मंत्री निकले सिटी राउंड पर नगर विकास न्यास द्वारा शहर के सौन्दर्यकरण के निर्माण कार्या व आगामी प्रोजेक्ट की ली जानकारी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पाली । जिला कलक्टर एल एन मंत्री ने आज शुक्रवार को सिटी के राउंड के लिये निकले और नगर विकास न्यास के शहरी सौन्दर्यकरण के निर्माण कार्या व आने वाले समय में बनने वाले प्रोजेक्ट के लिये शहर के विभिन्न इलाकों मौका स्थ्ति का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने आज चल रहे कार्या निर्माण कार्या को व नये कार्या की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। उन्होंने व्यास सर्किल , जवाई नहर की कवरिंग , मंथन सिनेमा से ज्योतिबा फुले सर्किल तक डामरीकरण कार्य , ज्योतिबा फुले सर्किल से लोडिया फीडर रैलिंग व फुटपाथ कार्य, बांगड कालेज के बाहर इंटरलाकिंग फुटपाथ कार्य ,बजरंग बाग से लोडिया फीडर तक इन्टरलांकग कार्य , बस स्टेन्ड से सुमेरपुर रोड तक इन्टरलाकिंग व फुटपाथ कार्य,भंसाली गर्ल्स कालेंज में पक्का हैलीपेड कार्य को देखा। इस अवसर पर यूआईटी सचिव ,डॉ सक्सेना व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शहर के विकास एवं सौन्दर्यकरण नगर विकास न्यास, बैठक लिये महव्वपूर्ण निर्णय
नगर विकास न्यास, पाली की न्यास बैठक जिला कलेक्टर एल एन मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व न्यास बैठक के निर्णयों, शहर के विकास कार्यों एवं विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक मे जिला कलक्टर ने इस बारे में विस्तार से जानकारी ली व इस अवसर पर यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना ने विस्तार से जानकारी दीं । शहरवासियों को बेहतर पर्यावरण, विकास एवं सौन्दर्यकरण के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित टैगोर नगर पार्क, सैन्ट्रल पार्क, गांधी नगर पार्क, बसंत विहार पार्क एवं गौतम ऋषि पार्क हाउसिंग बोर्ड के सौन्दर्यकरण एवं नवीनीकरण की राशि रूपये 343 लाख रूपये के कार्यों का अनुमोदन किया गया ।
इन पार्कों में वृक्षा रोपण, फुटपाथ, चार दिवारी, विधुतीकरण, ओपन जिम एवं बच्चों के लिए झुले आदि विकास कार्य करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त शहर में बेहतर स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सौन्दर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर राशि रूपये 240 लाख रूपये की लागत से बजरंग बाग मंदिर से लोडिया फिडर तक, नया बस स्टेण्ड से सुमेरपुर रोड़ तक एवं राजकीय बांगड़ महाविद्यालय के बाहर इन्टरलोकिंग फुटपाथ का निर्माण करवाया जायेगा।
पाली शहर में वर्षा ऋतु में शहर की निचली बस्तियों में जल भराव होने की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए राशि रूपये 6.00 लाख रू के 2 मड पम्प क्रय करने का निर्णय लिया गया, ताकि शहरवासियों को जल भराव की समस्या से राहत मिल सके। ड्रिस्ट्रिक क्लब के सामने स्थित व्यास सर्कल के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण के लिए 20 लाख रूपये की स्वीकृति जारी करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में न्यास सचिव डॉ पूजा सक्सेना, अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अधीक्षण अभियन्ता, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, वरिष्ठ नगर नियोजक, जोधपुर जोन, जोधपुर, आयुक्त, आशुतोश आचार्य नगर परिषद् एवं अधिशाषी अभियन्ता, नगर विकास न्यास उपस्थित रहें।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े