सिरोही- (रमेश टेलर )बरलूट थाना परिषर में रविवार को थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों की बैठक रविवार को नवनियुक्त थाना अधिकारी गोपाल राम व जावाल चौकी प्रभारी भारू राम के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान सीएलजी सदस्यों के साथ परिचय कर थाना क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली सीएलजी सदस्यों ने बताया कि विद्यालय परिसरों में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने व रात्रि में 8 बजे के बाद हो रही शराब बिक्री को रोकने के साथ बाहर से आए हुए लोगों की जांच करने संबंधित मांगे रखी। जिसमे पर थानाधिकारी ने सभी को आश्वस्त कर पुलिस के साथ सहयोग करने व आने वाले लोकसभा चुनाव व त्योंहारों को शांति पूर्ण मनाने की अपील की।
बैठक के दौरान पुकिस जवानों समेत क्षेत्र से आए हुए सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।