◆ जालौर सिरोही से भाजपा के घोषित प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने आराध्य देव सारणेश्वर महादेव मंदिर पहुंच दी धोक ,प्रभु के प्रति कृतज्ञता प्रकट की
◆ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे मंदिर, फूलमालाओं से लाद कर दी बधाई
◆ मीडिया से हुये रूबरू
सिरोही- (रमेश टेलर) रविवार को प्रातः सबसे पहले लुंबाराम चौधरी अपने कुलदेवी मंदिर दर्शन के बाद सीधे जिले के आराध्य शारणेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने धोक लगा कर पूजा अर्चना में भाग लिया। इस मौके पर मंदिर पुजारी ने उनका तिलक माला से अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी।
जैसे ही चौधरी का मंदिर पहुंचने की खबर फैलते हो काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने मंदिर पहुंच कर लुम्बाराम चोधरीं को फूलमालाओं से लाद कर उन्हें बधाई दी।
मीडिया से बातचीत में लुंबाराम चौधरी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश सहित जालौर सिरोही के कार्यकर्ताओं व आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जनता के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने पेयजल, रेल सुदृढ़ीकरण, सड़क, चिकित्सा सुविधा जैसी आधारभूत सुविधाओं और किसान वर्ग सहित अनेक समस्याओं जो उनकी प्राथमिकता में है और उनके लिए वे लंबे अरसे से संघर्ष कर रहे हैं उनके समाधान के लिए काम करेंगे।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल, ताराराम माली, छगनलाल घांची, लोकेश खंडेलवाल, गोपाल माली, कांतिलाल पुरोहित, नारायणसिंह देलदर, कानाराम चौधरी, महिपालसिंह चारण, जबरसिंह चौहान, अजय ढाका, विनोद मालवीय, ललित प्रजापत, अजय भट्ट जावाल मंडल अध्यक्ष हेमन्त नागर समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहें।