◆ मंडवाड़ा के कर्णेश्वर महादेव मंदिर में घासी समाज द्वारा रखा स्वागत समारोह
◆ राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने की शिरकत, 400 पार का दिया नारा
सिरोही– (रमेश टेलर )मण्डवाड़ा के कर्णेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को घासी समाज द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमे राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने शिरकत की।
इस दौरान समाज के प्रभत्व लोगो ने साफा व फूलमालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने संबोधित करते हुए कहा कि जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को टिकट मिला है जो हमारे लिए गर्व की बात है चौधरी हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करते रहे है। व मिलनसार और किसानों के हितेषी रहे हैं इसलिए अब हमारी फर्ज बनती है कि हमें सिरोही क्षेत्र से ही करीब 2 लाख वोटो से लीड हाशिल करने के लिए आज से ही महेनत करनी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जालोर सिरोही लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने भाजपा के शीर्ष नेतृव्य के साथ प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा ने आप सभी पर भरोशा रख कर मुझे प्रत्याशी बना कर भेजा है। उन्होंने कहा कि सब का साथ, सबका विकास, सब का विश्वास की तर्ज पर हमें आगे बढ़ना है और देश हित मे फिर से मोदीजी की सरकार बनानी है।। पर 400 पार का नारा सार्थक करना है।।
इस दौरान समाज द्वारा भाजपा पदाधिकारीओ का स्वागत किया जिसमें सिरोही प्रधान हसमुख कुमार, उपप्रधान नारायण सिंह देलदर, जिलाउपाध्यक्ष छगनलाल घासी, जिलामंत्री परमवीर सिंह, सविता कवर, जावाल मण्डल अध्यक्ष हेमन्त नागर, बरलूट मंडल अध्यक्ष कांतिलाल पुरोहित, शंकरलाल प्रजापत, पवन राठौड़ का फूलमाला व साफा पहना कर सभी का बहुमान किया कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या समाज बंधुओं के साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।