सिरोही (रमेश टेलर) जिले के टीबी के मरीजों को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला कलेक्टर शुभम् चौधरी की अध्यक्षता पोषण किट वितरण किए गए।
जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने बताया की टीबी मरीजों को दवाई के साथ बेहतर पोषण के लिए किट का वितरण किया गया, ताकि मरीज अपने पोषण का ख्याल रख सकें। टीबी मरीज को सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी मरीजों के लिये इलाज को लेकर जांच की मुफ्त व्यवस्था है। कुछ मरीज प्राइवेट में इलाज कराने जाते हैं। जैसे ही टीबी के बारे में पता चले तो पहले नजदीकी सरकारी अस्पताल ही जाएं। अस्पताल में निःशुल्क जांच व दवाएं मिलती है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. नारायण गौड़ सहित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित रहे।