आहोर । क्षेत्र में कोटड़ा में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पेयजल आपूर्ति की सुविधा नवीन जीएलआर निर्माण की स्वीकृत करवाई गई।
इस दौरान विधायक ने जीएलआर टंकी का निर्माण हेतु वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ शिलान्यास किया गया ।
वही शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक राजपुरोहित ने गांव की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जनसुनवाई की गई।
सरपंच प्रतिनिधि किशोरसिंह अजीतपुरा ने बताया कि जीआरएल पानी की टंकी निर्माण से ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेंगी।
इस मौके पर जबरसिंह चारण, जबरसिंह कोटड़ा, भंवरदान, प्रेमसिंह , गरवरदान, कैलाशदान, पेमाराम, खीमपुरी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।