Saturday, January 31, 2026
Homeकार्यक्रममहिलाओं की उपलब्धियों, जश्न,अधिकारों के प्रगति के लिए मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

महिलाओं की उपलब्धियों, जश्न,अधिकारों के प्रगति के लिए मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के मकसद से 8 मार्च को महिला जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

भाद्राजून के मेघवाल समाज छात्रावास में नोरवा सरपंच वागाराम परमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया । समारोह में डॉ मंजू मेघवाल प्रदेश मंत्री भाजपा,सरोज चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी आहोर,लक्ष्मी मीणा जिला परिषद सदस्य जालोर,पिंकी शर्मा पंचायत समिति सदस्य आहोर, सुमन चौधरी,भवरी मीणा महिला पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास आहोर, निर्मला कुमारी,मनीषा पुलिस विभाग,सुनीता कुमारी शिक्षिका के आतिथ्य में आयोजित हुआ।

समारोह में महिला अतिथियों का तिलक लगाकर, साफा पहनाकर,दुपट्टे के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंजू मेघवाल ने बताया की प्रत्येक महिला को मानदंडों की चुनौती और अपनी विशिष्ठ पहचान को अपनाने का साहस देने की कामना करती हूं आशा है महिलाएं सकारात्मक परिवर्तन का प्रभाव पैदा करते हुए एक दूसरे उत्थान प्रेरणा और सशक्तिकरण जारी रहेगी।
सरोज चौधरी ने बताया कि आज आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक खेल हर क्षेत्र महिलाओं की उपलब्धियों से भरा हुआ है ये दिन उनकी उपलब्धियों सम्मान का करने का दिन है
लक्ष्मी मीणा ने बताया की महिलाओं के लिए एक ऐसे समाज निर्माण को बढ़ावा देना है जहां महिलाएं खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सके उन्हे बराबरी का हक मिल सके।
समारोह का संयोजक कानाराम सिंघल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया की जहां नारियों का सम्मान होता है वहां सभी देवता विराजते है आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन गई है हर क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही है नारी सशक्तिकरण से ही राष्ट्र को उन्नति संभव है।
समारोह में भूमिका परमार एवम कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समारोह में चार चांद लगा दिए। समारोह में शिक्षा,चिकित्सा,खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन बालिकाओं का बहुमान किया गया। कार्यक्रम के समापन में सरपंच वागाराम परमार ने आभार जताया ।
इस दौरान चंपा देवी सरपंच चुंडा, उषा देवी सरपंच वेडिया,प्रभा राजपुरोहित,सुजाता, इंद्रा परमार,नेहा सुथार,कुसुम सुथार,संजू बानो,संतोष बामणिया,जोशना चौधरी,समेत महिलाएं एवं बालिका तादाद में उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े