सिरोही- (रमेश टेलर)नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति से मोबाइल टावर के ठेकेदार ने जगह जगह खड्डे खोद कर हाल ही में बनी सड़क को खुर्द बुर्द कर दी। जानकारी के अनुसार मेघवाल वास , मुख्य मार्ग समेत इत्यादि जगहों पर ठेकेदार खड्डे खोद रखे है। इससे कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा जता रहा हैं।
अधिशासी अधिकारी ललितसिंह ने कहा कि इस बारे में मुझे जानकारी नही है। पता कर बताता हूं। जिस पर उन्होंने
नगर पालिका के कार्यवाहक सफाई निरक्षक मनोज कुमार, जमादार सुमेरराम जाट , रमेश कुमार समेत कई कार्मिक मोके पर पहुचकर कार्य को रुकवाया ।