जालोर।महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गाँवो के संग अभियान बागरा गाँव में आयोजित हुए। जिसमें महंगाई राहत कैंप के ज़िला प्रभारी व गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष सुमेरसिंह राजपुरोहित,ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी,मण्डल अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, कांग्रेसी नेता लालसिंह धानपुर,बागरा कैंप के संगठन प्रभारी वागाराम घाँची,महबूब भाई व कैलाशचंद्र छीपा ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।आहोर विधानसभा क्षैत्र के ग्राम बागरा में राजीव गांधी सेवा केंद्र में मंहगाई राहत शिविर की शुरुआत 24 अप्रैल से की गई ।जिसमे ग्रामीणों ने महंगाई राहत कैंप अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ लिया।आज प्रशासन गांवो के संग अभियान की शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर प्रभारी एसडीएम दौलतराम चौधरी,विकास अधिकारी दिनेश गहलोत,नायब तहसीलदार गेनाराम मेघवाल,लोकपाल ब्रिजेश बाजक ने की।कैंप की अध्यक्षता सरपंच सत्यप्रकाश ने की। इस अवसर पर ज़िला प्रभारी सुमेरसिंह राजपुरोहित ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। इस दौरान राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई के इस दौर में इससे अच्छी स्कीमे हमे नहीं मिल सकती।गहलोत सरकार की योजनाओं को आज देश में मॉडल के रूप में पेश करने की आवश्यकता है।जिससे हमारा देश विकास में नम्बर वन बन सके।
ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी ने कहा कि महंगाई राहत केंपो से आज गाँवो का माहौल गहलोत मय हो गया है। गाँवो में आज हर युवा बोल रहा है कि हमे रोज़गार वाला गहलोत चाहिए वहीं बूढ़े बुज़र्ग बोल रहे है हमे भी पेंशन वाला गहलोत चाहिए तो वहीं महिलायें भी कहने से नहीं चूक रही है हमे तो सिर्फ़ गैस सिलेंडर वाला अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री चाहिए ।इसी क्रम में मण्डल शंकर अग्रवाल ने कहा कि गहलोत द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से लगभग 5000/रुपए की प्रति महीने बचत होने से हर परिवार में ख़ुशी देखने को मिल रही है।
इसी क्रम में कांग्रेसी नेता लालसिंह धानपुर ने कहा कि इस बार गहलोत ने आमजन व किसानों के लिये बिजली में बड़ी राहत प्रदान की है।कैंप में मेड़ा सरपंच प्रेमसिंह चौहान,प्रवीण लुकड़,शांतिलाल घाँची,जबरसिंह भाटी,टीकमाराम देवासी,हंजाराम मेघवाल,जुहाराराम भील,वाजिंगाराम सुथार सहित कई लाभार्थी एवम विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण मौजूद रहे।