सिरोही (रमेश टेलर) जावाल नगरपालिका परिसर में गुरुवार को बरलूट थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनता जागरूकता बेठक का आयोजन हुआ, इस दौरान सिरोही साइबर क्राइम थाना प्रभारी हरचंद देवासी के साथ जगदीश चौधरी ने आम लोगो के साथ से हो रही साइबर ठगी की रोकथाम के लिये जागरूक किया उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान नम्बर पर अपनी ओटीपी या अन्य बैंक सम्बंधित जानकारी को साझा न करें। किसी प्रकार की मेसेज आते है तो सीधा ही मैसेज नम्बर पर कॉल कर के उनसे पेसो मांगने के कारणों का पता लगाये सीधा उसके खाते में पैसे जमा न करावे।
साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का फ्रॉड होता है तो तुरंत ही साइबर थाने में या 1930 पर सूचना दे ताकि समय रहते उस पर कारवाही की इस दौरान नगरपालिका अधिशासी अधिकारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, बरलूट थाना पुलिस के जवानों के साथ काफी संख्या में नागरिक उपस्थित रहें।