जालौर- आईआईएफएल फाउंडेशन के तहत सखियों की बाड़ी केंद्रों पर दक्षाओं को टेबलेट डिवाइस वितरण किए गए। जिसमे जिला प्रबंधक गोविन्द कुमार ने बताया कि फाउंडेशन के तहत सखियों की बाड़ी केंद्रों पर बच्चों को डिजिटल के तौर पर उपलब्ध सामग्री के माध्यम से बच्चें समूह में मूर्त रूप से गतिविधियां करके आसानी से सीख सके और भी शिक्षा सम्बंधित एप डाउनलोड करके खेल खेल में बच्चों को कैसे सिखाएं ओर हिंदी गणित अंग्रेजी को सरल से सरल विधि द्वारा बच्चों को कैसे पढ़ा सके ताकि बच्चें जल्दी से जल्दी सीख सके इस उद्देश्य के तहत फाउंडेशन के द्वारा केंद्रों पर टेबलेट डिवाइस वितरण किए गए।