◆ जिले भर में भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस मनाया
◆ गरीब बस्तियों में बांटें मिठाई के पैकेट
सिरोही – (रमेश टेलर)जिले भर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ में मनाया।
कैलाश नगर ग्रामीण मंडल मे शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि ठाकुर विशन सिंह देवडा, मंडल अध्यक्ष मोहन लाल राजपुरोहित वरिष्ठ भगाराम राजपुरोहित, जेपाराम राजपुरोहित, नाथू भाई राजपुरोहित , सुकराम सुथार, मुलराम लुहार, समेत भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
तो वही जावाल भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष हेमंत नागर की अध्यक्षता में स्थापना दिवस मनाया इस दौरान भारत माता, दीनदयाल उपाध्य, श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर फूलमाला व दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम की शरुआत की इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को फूलमाला पहना कर अभिवादन किया, नागर ने भाजपा स्थापना दिवस के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया, व जावाल नगर की कस्ती बस्ती में जा कर उन्हे मिठाई खिला कर मुंह मीठा करवाया साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में भाजपा का ध्वज लगाकर नगर में स्टिकर लगाकर मोदीजी के 10 साल में हुए विकास कार्यों से अवगत करवाया, इस दौरान जिला उपाध्यक्ष छगनलाल घांसी, मंडल प्रभारी अमराराम प्रजापत, कृष्णगंज प्रभारी तुलसीराम पुरोहित, महामंत्री केसाराम मेघवाल, समेत काफी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।