◆ पोमजी महाराज की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर हत्यारे सोने की जेवर लेकर फरार हो गए
सिरोही – (रमेश टेलर) पोसालिया समीपवर्ती खन्दरा गांव में शिवगंज थाना क्षेत्र के खंदरा गांव के विख्यात संत पोमजी महाराज की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर हत्यारे सोने की जेवर लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक अधिकारियों के साथ पुलिस ने उदयपुर से डॉग
स्क्वायड बुलाया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में साधु संत मौके पर पहुंचे।
शिवगंज तहसील के खंदरा गांव में बाबा रामदेव मंदिर के संत पोमजी महाराज की पत्नी सन्तु बाई, गांव की मुख्य सड़क के पास स्थित छोटे से फार्म हाउस में बनी कुटिया में रह रही थी। बीती रात कुछ बदमाशों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी तथा उनके पहने हुए सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिवगंज डीएसपी, भवानी सिंह इन्दा थाना अधिकारी बाबूलाल दलसिंह घटनास्थल पहुंचे और पुलिस के फोरेंसिक विभाग के अधिकारियों तथा उदयपुर से डॉग स्क्वॉड को बुलवाया।
मामले में मृतक के पुत्र प्रहलाद राम उर्फ महंत रामनाथ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे वे अपनी मां को संभालने के लिए आए तो मुख्य दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला। इस पर उन्होंने अपने ड्राइवर को दीवार फंलाग कर अंदर भेजा। ड्राइवर ने दरवाजा खोला और वे लोग अंदर गए। जहां कमरे का दरवाजा खोलने पर संतु बाई खाट पर रजाई ओड़े हुए मृत हालत में पड़ी थी। उनके गले से सोने की कंठी, कानों से दो तोले सोने की बाली, नाक की लोंग, आधा तोले सोने का कुंडा, पैरों में पहने हुए एक किलो चांदी के वजन के कड़े गायब मिले। काई बदमाश उनकी हत्या कर जेवरात चूरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।