प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पाड़ीव का किया औचक निरीक्षण
सिरोही- (रमेश टेलर )राज्य सरकार व जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले चिकित्सा संस्थान पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पाड़ीव का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि जिले के आमजन को तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अहम उद्देश्य को सिरोही जिले के आम नागरिक तक विशेषकर जिले के अंतिम छोर के इलाकों में रहने वाले लोगो को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहराई से जानकारी लेकर सभी उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत संस्थान पर नियमानुसार दवाई का 3 महीने का स्टॉक रखे, मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण, संस्थान के वार्ड एवं परिसर में साफ सफाई रखने साथ ही स्टाफ अपनी यूनिफॉम में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण के बाद सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार सिरोही ब्लॉक के पाडीव गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र डी के टीकाकरण सत्र के निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दिए जाने वाले टीकों की एएनएम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।