Monday, December 23, 2024
Homeजिलामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का तखतगढ़ दौरा , रायगांधी आदर्श विधा मंदिर भवन...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का तखतगढ़ दौरा , रायगांधी आदर्श विधा मंदिर भवन लोकापर्ण समारोह में करेंगे शिरकत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 मई को आएंगे तखतगढ़ 

◆ रायगांधी आदर्श विधा मंदिर भवन लोकापर्ण व भामाशाह सम्मान समारोह में करेंगे शिरकत

◆ प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट

पाली । तखतगढ़ नगर के होली चौक स्थित रायगांधी आदर्श विधा मंदिर भवन के 19 मई को लोकापर्ण एवं भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तखतगढ़ आएंगे । इधर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है ।वही तैयारियां जोरों पर चल रही है। होली चौक चौदरा माता मंदिर के पीछे शमियाना तैयार करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पालिका सहित विभिन्न विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आए हुए है। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री , सुमेरपुर एसडीएम बुधवार को तखतगढ़ का दौरा किया । तथा व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया । इस लोकापर्ण एवं भामाशाह समारोह में 19 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन सहित समारोह में विधा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. नरपतसिंह शेखावत, डेयरी, पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शिरकत करेगें। दरअसल, श्रीमती पार्वतीबाई शंकरलाल आईदान रायगांधी के मणिलाल एवं नरेन्द्रकुमार ने भवन का निर्माण करवाया है।

बता दे कि रायगांधी परिवार पूर्व में भी बनवा चुके है भवन नगर के आदर्श कॉलोनी स्थित रायगांधी आदर्श विधा मंदिर भवन बनवा चुके है। ऑलीशान भवन निर्माण में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब के अलावा विधालय उपयोगी सामग्री भी भेंट कर चुके है।

 

◆ केबिनेट मंत्री कुमावत के सानिध्य में मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल, आमंत्रण पत्रिका सौपी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के सानिध्य में तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत सहित भामाशाह परिवार आदर्श विद्या मंदिर कमेटी ने बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री से आत्मीय भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को 19 मई 2024 को तखतगढ़ में रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर के भवन के लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह में के लिए आमंत्रण पत्रिका सौपकर समारोह में पधारने के लिए आमंत्रित किया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े