Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमयह जीत कार्यकर्ताओं की है, विकास में कसर नहीं छोडूंगा–लुंबाराम चौधरी

यह जीत कार्यकर्ताओं की है, विकास में कसर नहीं छोडूंगा–लुंबाराम चौधरी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जीत के बाद भगवान सारणेश्वर महादेव एवं साधु संतों का लिया आशीर्वाद

सिरोही– (रमेश टेलर) जालोर सिरोही लोकसभा से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी का अपने निवास स्थान पर जनप्रतिनिधि एवम पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सांसद का ढ़ोल-ताशों और आतिशबाजी कर स्वागत किया।


सांसद चौधरी के पैतृक गांव वाडेली में इतनी भीड़ थी कि वहां पांव रखने तक की जगह नहीं थी। नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं एवम् आमजनता की एकजुटता की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश व जालोर लोकसभा में किए विकास कार्यों की जीत है।
चौधरी के अपने गांव पहुंचने पर परिवार के साथ ग्रामवासियों ने आरती उतार व मिठाई खिलाई कर स्वागत किया।
गुरुवार को सुबह भगवान सारणेश्वर महादेव जी एवं नाडोल आशापुरा माताजी व साधु संतों का भी आशीर्वाद लिया।
नव निर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि जालौर सांचौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र में पानी एवम् सिरोही जिले में रेलवे की मांग लंबे अरसे से की जा रही है। इसे लाना पहली प्राथमिकता होगी।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े