◆ क्षेत्र के गांवों में हुआ जगह जगह स्वागत
◆ कार्यकताओं ने फटाखे फोड़ मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया
सिरोही – (रमेश टेलर) जालोर सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा के लुंबाराम चौधरी भारी मतों से विजय हुऐ।
चौधरी ने 7, 96,783 वोट प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को 2, 1, 543 से पराजित कर जीत हासिल की।
वही चुनाव जीतने के बाद चौधरी जालोर से सिरोही आते समय क्षेत्र के गांवों में भाजपा कार्यकताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम कर पटाखे फोड़ कर एक दूजे का मुंह मीठा करवा कर बधाई दी। चौधरी का कालन्द्री, बरलुट, जावाल, उड़, गोयली, समेत सिरोही में स्वागत किया।