आहोर (सुरेश गर्ग रोड़ला)उपखंण्ड क्षैत्र के ग्राम पंचायत रोड़ला के ग्राम केराल के मनरेगा कार्यस्थल जूंजार नाड़ी खुदाई कार्य स्थल पर मनरेगा श्रमिकों ने योग दिवस पर योगाभ्यास किया। वहीं योगाभ्यास के अवसर पर मनरेगा श्रमिकों को योग के बारे में जानकारी देते हुए इसे जीवन में नियमित करने को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी एवं योग से निरोग कैसे रहें इससे जुड़ी जानकारी मनरेगा श्रमिकों को दी गई। इस मौके ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चौधरी, एलडीसी गणेशाराम कुमावत, सुरेश गर्ग, आशाराम मेघवाल, मोहनलाल कुमावत,नवाराम मीणा, सहित बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिक मौजूद रहे।