Monday, December 23, 2024
Homeधार्मिकजावाल में श्री सांचियाव माता ऐतिहासिक मेले में उमड़ा जन सैलाब

जावाल में श्री सांचियाव माता ऐतिहासिक मेले में उमड़ा जन सैलाब

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ रात्रि भक्ति संध्या के साथ मेले का हुआ समापन

◆ हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लिया महाप्रसाद

सिरोही – (रमेश टेलर) जावाल में श्री सांचियाव माता व श्री नीलकंठ महादेव के तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला बुधवार रात्रि को भक्ति संध्या के साथ संपन्न हुआ।

मेले में क्षेत्र भर से आए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा, मेले में दिनभर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण की, बुधवार सुबह से मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए जिस में अभिषेक, महा पूजा, महाआरती, ध्वजारोहण, के साथ महाप्रसादी का भोग लगाया।

महोस्तव के दौरान, सरे मंदिर जालोर के महंत प्रेमनाथ जी महाराज, गोरक्ष आश्रम के महंत शंभुनाथजी समेत क्षेत्र भर से आए संत महात्माओं का सानिध्य रहा। इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी ने शिरकत की।

महोस्त्व को सफल बनाने के लिए नगर वासियों ने कंधे कंधे मिला कर अपना सहयोग दिया,

महोस्त्व के दौरान लोगो ने खूब झूलो का लुफ्त उठाया साथ हाट बाजार से अपने पसंद की खूब खरीदी की।

हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया व जावाल चौकी में अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित कर सीसी कैमरों पर पेनी नजर लगाए नजर आए। रात्रि में भव्य भक्ति संध्या के साथ मेले का समापन हुआ, इस दौरान मेले के लाभार्थी परिवार का साफा व फूलमाला से बहुमान किया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े