◆ तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में पीएम आवास योजना की मनाई 9वीं वर्षगाठ
◆ 9 लाभार्थियो को जारी की तृतीय किश्त
तखतगढ़ । (नरेंद्र मीणा) स्थानीय नगर पालिका सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना 9वीं वर्षगाठ पर लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री योजना पूर्ण निर्माण ( कम्पलीट ) किए गए 36 लाभार्थियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा 9 लाभार्थियों को तृतीय किश्त जारी की गई ।
कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत , नगर पालिका अध्यक्ष ललित कुमार रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा,प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी आकाश त्रिवेदी, पीएम योजना सी.एल.टी.सी. धर्मसिंह मीना मौजूद रहे । 9 वीं वर्षगाठ पर आयोजित लाभार्थी संवाद में नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित लाभार्थियों से अपील में कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र परिवार को लाभ मिले उन्होंने नये आवेदन जोडने मांग रखी गई एवं जिनको प्रथम किश्त जारी की गई है उन लाभार्थियों द्वारा शीघ्र कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।सरकार की इस कल्याणकारी योजना के लाभार्थियो से संवाद भी किए ।