जालौर। कार्यालय जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ ) जालौर सामाजिक अंकेक्षण ग्राम पंचायत बादनवाड़ी में बैठक आयोजित की गई ।जिसमें ग्रामीण वासियों को वित्तीय वर्ष 2023 से 2024 तक नरेगा एवम शौचालय योजना का संपूर्ण भौतिक सत्यापन एवम सामाजिक अंकेक्षण बैठक की संपूर्ण जानकारी ग्रामीण वासियों को दी गई सामाजिक अंकेक्षण का भौतिक सत्यापन की विस्तार से जानकारी ग्रामीण वासियों को दी गई इस अवसर पर सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी श्री तारा राम ,सरपंच गुड़िया कवर, ग्राम विकास अधिकारी सौरभ दवे , कनिष्ठ सहायक अनीता मल्होत्रा, बीआरपी ऋतुराज दमामी vrp अली मोहम्मद ,राजू खान ,इरफान खान, वार्ड पंच निरमा देवी, ग्रामीण वासी मंसाराम मीणा मांगीलाल ,खुशबू बानो, समस्त ग्रामीण वासियों ने बैठक में भाग लिया।