Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनसरकारी दफ्तर परिसर में अधिकारी ही निकाल रहे धुआं

सरकारी दफ्तर परिसर में अधिकारी ही निकाल रहे धुआं

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर । आपने देखा होगा की सार्वजनिक या सरकारी कार्यालय भवन परिसर में साफ तौर पर लिखा होता है “धूम्रपान वर्जित क्षेत्र “।
लेकिन एक अधिकारी ही नियमों को तोड़ेंगे तो आमजन को कौन रोक सकता है।

दरअसल , मामला आहोर पंचायत समिति के सभा भवन परिसर का है जहां 26 जून को साधारण सभा हुई थी , साधारण सभा के दौरान आए नर्मदा विभाग अधिकारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी. आर. शर्मा फुर्सत के पलों में एक सरपंच से बातें करते हुए पंचायत समिति परिसर में सिगरेट फूंक धुंआ निकाल रहे थे , जो बेशक नियम के खिलाफ है।
एक तरफ तो सरकार नशे के खिलाफ व रोकथाम हेतु अभियान चलाती है।
लेकिन यहां तो खुद एक अधिकारी होकर सरकारी परिसर में धूम्रपान कर रहे है ।
ऐसे में लगता है नर्मदा विभाग अधिकारी के लिए ये सरकारी नियम कायदे थोथा साबित लगते है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े