◆ मंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दिव्यांग अध्यापक को इच्छित स्थान पर स्थानांतरण करने के लिए निदेशक को दिए आदेश
जालोर ।(सुरेश गर्ग रोड़ला) जालौर प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सर्किट हाउस में लोगों की सुनी समस्या। इस दौरान नैत्रहीन अध्यापक डांडी, धानसा, पंचायत समिति, भीनमाल में तृतीय श्रेणी के अध्यापक पद पर कार्यरत नेत्रहीन मंसाराम देवासी से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर मंसाराम ने अवगत कराया कि उनका विद्यालय उनके गाँव से 60 किलोमीटर दूर स्थित है, जिससे उन्हें आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
उनकी समस्त समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ के सिद्धांत के अनुरूप, मंसाराम का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके क्षेत्र में स्थित ग्राम सेवड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मामानाडी, पंचायत समिति सेवड़ी में करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। स्थानांतरण करने के लिए निर्देशक प्राथमिक शिक्षा सीताराम जाट को दिए आदेश।